Skip to content
Home क्या है मी टू #MeToo

क्या है मी टू #MeToo

  • by

क्या है Me Too:

इसका मतलब है मै भी या मेरे साथ भी , इसके अंतर्गत काम काजी महिलाऐं अपने साथ कार्य स्थल या कार्य के समय हुए शोषण को लेकर सालों बाद अपनी बात बता रही हैं कि किस पुरुष ने उनके साथ क्या गलत किया ,क्या फायदा उठाया इत्यादि l

यह महिलाओं पर होने वाले यौन उत्पीड़न, शोषण के खिलाफ आंदोलन है l

#MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ घटी घटनाएँ साझा कर रही हैं।

#MeToo  में बीसियों साल पुराने मामले सामने लाए जा रहे हैं कि किस तरह उन्हें प्रभाव या शारीरिक ताकत से मजबूर करके उनका यौन उत्पीड़न किया गया।

#MeToo यानि कि मेरे साथ भी हुआ l

कैसे बना हैश टैग #MeToo :

सोशल ऐक्टिविस्ट तराना बर्क ने सबसे पहले 2006 में  ‘माइस्पेस’ नाम के सोशल नेटवर्क पर #MeToo  का इस्तेमाल किया था। ऐसा उन्होंने महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की कहानी बयां करते हुए लिखा था।

सन 2017 अमेरिकी एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने यौन उत्पीड़न को लेकर में एक ट्वीट किया,  जिसमें उन्होंने #MeToo का इस्तेमाल किया । इस ट्वीट पर एक ही दिन में #MeToo  लिखकर दो लाख से ज़्यादा ट्वीट किए गए। और ये हैश टैग प्रसिद्धि पा गया

#MeToo भारत में:

मशहूर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों से इसकी शुरुआत हुई और आज इसकी चपेट में कई अन्य महिलाओं द्वारा अपने पुरुष सहकर्मी या साथियों पर आरोप दर्ज करे जा चुके हैं जो लगातार जारी हैं l

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा कि साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था l

अब तक आलोक नाथ , रजत कपूर ,साजिद खान , सुभाष घई,  चेतन भगत, विकास बहल, कैलाश खैर , अभिजित भट्टाचार्या , क्रिकेटर लाशिथ मलिंगा, अर्जुन रणतुंगा सहित कई बॉलीवुड क्रिकेट व अन्य क्षेत्रों  से जुडी कई प्रसिद्ध हस्तियों पर आरोप दर्ज हो चुके हैंl

चपेट में मोदी सरकार के विदेश राज्य मंत्री:

हाल ही में मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री भाजपा नेता एम् जे अकबर पर भी इसी तरह के आरोप सामने आए हैं l  महिला पत्रकारों द्वारा उनके अख़बार संपादक रहने के दौरान गलत व्यव्हार का आरोप लगाया है l

पत्रकार प्रिया रमानी ने आरोप लगाया है कि एम् जे अकबर ने उन्हें एक होटल के कमरे में बुलाया था उनके अनुसार तब अकबर 43 साल कजे थे और वो 23 की l इसके आलावा कुछ अन्य पत्रकार महिलाओं ने भी इसी तरह ऑफिस कार्य के दौरान अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं l

 

मामला बहुत ही पेचीदा है क्योंकि सभी ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है

और बीसियों साल पुराने मामले आज उठाने को लेकर आम जन में कुछ इसे सही मान रहे तो कुछ इसे खुद को हाई लाइट करने की वजह करार दे रहे हैं l

हालाँकि कई फिल्म निर्माताओ ने आरोपितों के साथ काम ण करने की भी कहा हैl