Skip to content
Home khajjiar , Himachal Pradesh खज्जियार ,हिमाचल प्रदेश

khajjiar , Himachal Pradesh खज्जियार ,हिमाचल प्रदेश

  • by

खज्जियार, हिमाचल प्रदेश

khajjiar , Himachal Pradesh Tour

भारत का मिनी स्विट्जरलैंड

खज्जियर हिमाचल प्रदेश का ख़ूबसूरत पहाड़ी पर्यटन स्थल है। चीड़ और देवदार के ऊँचे-लंबे, हरे-भरे पेड़ों के बीच बसा खज्जियार जिसे भारत का ‘मिनी स्विटजरलैंड’ भी कहते हैं। यह हिमाचल प्रदेश की चम्बा बेली में स्थित है ।

घने चीड़ और देवदार जंगलों से घिरा हुआ एक छोटा सुरम्य तश्तरी-आकार का पठार ,खज्जियार आने के लिए चंबा या डलहौज़ी से आधा घंटे का समय लगता है। एक हरी भरी चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी हुई छोटी और अतिमनमोहक पिकनिक स्पॉट जिसे देखने दूर दूर से लोग आते हैं ।

एक ऐसा पर्यटन स्थल जो छोटा जरूर है मगर जिसकी लोकप्रियता बड़े बड़े हिल स्टेशन को भी मात देती नजर आती है ।

तश्तरी के आकार का खज्जियार का मैदान जो हरी भरी घास और बीच मे छोटी सी झील से सुसज्जित है आगंतुकों को एक विशाल और लुभावनी छटा का अनुभव देता है ।

खज्जियार लोकप्रिय खजजी नागा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है जिसे सर्प देव को समर्पित किया गया है, जहां से माना जाता है कि यह नाम व्युत्पन्न हुआ है। यह मंदिर 10 वीं शताब्दी पूर्व का है, छत और लकड़ी के खूटी पर अलग-अलग पैटर्न और छवियां बनी है।

खज्जियार को आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई, 1992 को स्विस राजदूत द्वारा ‘मिनी स्विटरजरलैंड’ के नाम से नवाजा गया था ।

खज्जियार पठानकोट रेलवे स्टेशन से लगभग 95 किमी और जिला कांगड़ा में गगल हवाई अड्डे से 130 किलोमीटर दूर है।

खज्जियार लोकप्रिय खजजी नागा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है जिसे सर्प देव को समर्पित किया गया है, जहां से माना जाता है कि यह नाम पड़ा है ।

इसके अलावा पास ही शिव और हडिम्बा देवी के अन्य मंदिर भी हैं। भगवान शिव की अति विशाल मूर्ति के दर्शन का लाभ अवश्य लें 85 फुट की भगवान शिव की यह प्रतिमा अद्भुत और भव्य नजर आती है ।

एडवेंचर पसंद पर्यटकों के लिए भी पैराग्लाइडिंग, जॉर्बिंग, हॉर्स राइडिंग इत्यादि प्रमुख एडवेंचर उपलब्ध हैं ।

यहाँ जाने वाले पर्यटकों को बताना चाहेंगे क्योंकि डलहौजी बहुत ही नजदीक है तो डलहौजी , कालाटोप, डैन कुंड पीक, पंचपुला जैसी रमणीक हिल स्टेशन पॉइंट्स जाकर देखना ना भूलें ।

आसपास की रमणीक पहाड़ियों का लुत्फ उठाएँ , बच्चों के साथ हैं तो खज्जियार लेक गार्डन में मस्ती कर सकते हैं ।

 

How to reach khajjiar , Himachal Pradesh Tour

कैसे पहुँच सकते हैं?

  • निकटतम हवाई अड्डा पठानकोट में है जो की खज्जियार से 95 किलोमीटर दूर है। कांगड़ा हवाई अड्डा लगभग 130 किमी, अमृतसर 220 किलोमीटर हैं।
  • निकटतम रेलवे स्टेशन भी पठानकोट ही है जो की खज्जियार से 95 किलोमीटर दूर है।
  • बस द्वारा आने के लिए हिमाचल परिवहन निगम की बस सेवाएं पुरे प्रदेश में मुख्य बस अड्डो जैसे शिमला,सोलन, काँगड़ा,धर्मशाला और पठानकोट एवं आसपास के राज्यों से चलती हैं।
  • टैक्सी सेवा से भी आप खाज्जिअर और आसपास का भ्रमण कर सकते हैं।