हरियाणा के जींद विधानसभा व राजस्थान के रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में एक तरफ हरियाणा में जींद सीट पर भाजपा तो राजस्थान की रामगढ़ सीट पर काँग्रेस ने कब्जा कर लिया ।
जींद हाई प्रोफाइल उप-चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में थे ।
जींद विधानसभा सीट के लिए बीते 28 जनवरी को मतदान हुआ था और 75.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया ।
जींद उपचुनाव में किसे मिले कितने वोट:
इनेलो – 3454
कांग्रेस – 22740
बीजेपी – 50566
जेजेपी – 37631
LSP – 13582
उधर राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट जीत ली ।
अब इस सीट को मिलाकर विधानसभा में कांग्रेस के पास 100 सीटों का आंकड़ा हो गया है।
रामगढ़ सीट के लिए उपचुनाव 28 जनवरी को हुआ था ।
रामगढ़ उपचुनाव में किसे मिले कितने वोट:
कांग्रेस 83,311 मत
भाजपा 71,083 मत
बसपा 24,856 मत