5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का खाका तैयार
चुनाव आय़ोग ने आज पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी l
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे l
मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे ।
राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे ।
सभी पांच राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे ।
चुनावों के एलान के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में आचार संहिता लागू कर दी गई है ।
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 12 नवम्बर को मतदान के लिए 16 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी, नामांकन की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर होगी , नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 26 अक्तूबर तय की गयी है ।
दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए अधिसूचना 26 अक्तूबर को जारी होगी, नामांकन की अंतिम तिथि 2 नवंबर, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 5 नवंबर तय की गयी है।
मध्य प्रदेश और मिजोरम चुनाव के लिये दो नवंबर को अधिसूचना जारी होगी, नामांकन की अंतिम तारीख 9 नवंबर, नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 14 नवंबर तय की गयी है।
राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिये 12 नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी, नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवंबर, नामांकन वापसी की तिथि 22 नवंबर तय की गयी है।
इन विधानसभा चुनाव से पहले 3 नवंबर को कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों के लिये उपचुनाव कराया जायेगा।
उपचुनाव के लिये मतगणना छह नवंबर को होगी ।
सभी राज्यों में शतप्रतिशत वीवीपेट युक्त ईवीएम से मतदान कराया जायेगा।