कोलकाता में पुलिस कमिशनर राजीव कुमार के घर पहुंचे CBI अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने वारंट दिखाने को कहा और उन्हें कमिशनर आवास के अंदर जाने से रोक दिया ।
इस बीच सीबीआई अधिकारी और पुलिस के बीच हाथापाई की ख़बर है ।
खबर के मुताबिक चिटफंड घोटाला मामले में पुलिस कमिशनर राजीव कुमार के पार्क स्ट्रीट स्थित घर पर पहुंची सीबीआई टीम को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें थाने ले जाया गया । हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया ।
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई की सियासी इस्तेमाल हो रहा है । ये प्रतिशोध की राजनीति है । पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर इसे CBI अंजाम दे रही है ।
ममता बनर्जी ने कहा अगर पुलिस कमिशनर के खिलाफ सबूत है तो उसे पेश किया जाए । अपने अधिकारियों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है ।
मामले में सीएम ममता बनर्जी के धरने पर बैठने की तैयारी में हैं ।
सीबीआई रोज वैली और सारदा चिटफंड घोटाले के मामलों में राजीव कुमार से पूछताछ के लिए कोलकाता पहुंची ।
सीबीआई अधिकारियों को घोटालों की जांच के लिए उनसे गायब दस्तावेजों और फाइलों के बारे में पूछताछ करनी थी ।
सीबीआई की टीम जब उनके आवास पर पहुंची तो उसे वहां तैनात कर्मियों ने बाहर ही रोक दिया , कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए जरूरी दस्तावेज माँगे ।
अब कोलकाता में सीबीआई कार्यालय की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को बुलाया गया है । CRPF की एक टुकड़ी कार्यालय पहुँच चुकी है ।
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है । तो वहीं मोदी सरकार और सीबीआई मिलकर ममता सरकार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटका सकते हैं ।