Skip to content
Home केजरीवाल पर हमला

केजरीवाल पर हमला

  • by

दिल्ली के सचिवालय में मुख्यमंत्री चेम्बर के बाहर की घटना है जब एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पर अचानक से हमला बोल दिया ।

नारायणा दिल्ली के रहने वाले एक सख्स अनिल शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के पैर छूते समय पहले उनका चश्मा खींचा जिससे वह टूट गया , और साथ ही मुख्यमंत्री की आंखों में मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया ।

ये सब कुछ ही सेकेंडों में हुआ कि किसी को भी कुछ सोचने देखने तक का समय नहीं मिला ।

मुख्यमंत्री लंच के लिए अपने चेंबर से निकल कर घर जा रहे थे, इसी दौरान हमला करने वाला शख्स बात करने के बहाने करीब आया।

 

इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है । हमला मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर हुआ जो एक ‘उच्च सुरक्षा’ वाला क्षेत्र है ।

अधिकारियों के मुताबिक केजरीवाल का चश्मा तो टूटा मगर उनकी आंखों को कोई नुकसान नहीं हुआ है । आरोपी खैनी के पैकेटों में मिर्च का पाउडर लेकर सचिवालय आया था।

फोटो : हमले में फैला हुआ मिर्च पाउडर

सुनने में आया कि मिर्च पाउडर फेंकने के बाद आरोपी ने धमकी भी दी कि अभी तो उसे जेल होगी मगर जेल से बाहर आकर वह उन्हें गोली मार देगा।

केजरीवाल के करीबी अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस पर उन्हें कम सुरक्षा देने का आरोप लगाया और कहा कि एक महीने में तीसरी बार केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई है।

आरोपी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है , अभी तक हमले का कारण सामने नहीं आया है ।

उधर ‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने हमले के लिए भाजपा पर आरोप लगाया , इसे एक गंभीर मामला और हमले को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया ।

भाजपा के नेता मनोज तिवारी ने हमले की निंदा की और घटना की ‘उच्च स्तरीय’ जांच की मांग की है ।