Skip to content
Home जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग

जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग

  • by

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग कर दी है ।

पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती के बाद पीपुल्स कांफ्रेंस के लीडर सज्जाद लोन ने भी बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था ।
इसके बाद राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी ।

अब राज्य में नए सिरे से चुनाव होंगे.

आज पहले पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया , इसके लिए 56 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को भेज दी गई थी ।

कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो रहा था ऐसी खबर आई थी ।

अब विधानसभा भंग कर दी गई है और राज्य में किसी को सरकार बनाने का मौका नहीं मिलेगा ।

पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा था कि कश्मीर के स्पेशल स्टेटस, धारा 370 और 35 (ए) को बचाने के लिए सभी साथ आए हैं।

जम्मू कश्मीर में कुल 87 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 44 है । जिसमें सीटों की स्थिति कुछ इस प्रकार है

पीडीपी- 28
बीजेपी-25
नेशनल कॉन्फ्रेंस-15
कांग्रेस-12
जेकेपीसी-2
सीपीएम-1
जेकेपीडीएफ़-1
निर्दलीय-3

विधानसभा भंग के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 5 महीने से विधानसभा भंग करने को कह रही थी और महबूबा मुफ़्ती साहिबा की दावे की चिट्ठी के चंद मिनट में विधान सभा को भंग करने का आदेश आ गया यह कोई संयोग नहीं है ।

बता दें जम्मू एवं कश्मीर की 87-सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 25 सीटें जीतीं और मुफ्ती मोहम्मद सईद की PDP को समर्थन देकर सरकार बनाई थी ।
जो सरकार भाजपा के समर्थन वापसी से गिर गई थी ।