Skip to content
Home बिहार में रेल हादसा

बिहार में रेल हादसा

  • by

बिहार के सहदेई बुजुर्ग में रेल हादसे की खबर है ।
सहदेई बुजुर्ग में रविवार सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं ।

फिलहाल इसमें 7 की मौत और 24 लोगों के घायल होने की खबर है । बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है । घायलों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है ।

यह हादसा हाजीपुर-बठवाड़ा रेल खंड के सहदेई बुजुर्ग में हुआ है । यहाँ सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जाहिर किया है ।

यह हादसा रविवार सुबह करीब 3 बजकर 55 मिनट पर हुआ जब यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली जा रही थी ।

घटनास्थल पर राहत और बचाव टीम पहुंच चुकी है, रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं ।

भेजी गई डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है ।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी है ।


हेल्पलाइन नंबर

सोनपुर- 06158221645

हाजीपुर- 06224272230

बरौनी- 06279232222

हादसे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है, हादसे के बाद मौके पर पटरी टूटी हुई थी । हादसे के वक्त रात का अंधेरा था अतः राहत और बचाव कार्य थोड़ी देरी से शुरू हुआ ।

मंत्री द्वारा मुआवजे का एलान 

पीयूष गोयल ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा, गंभीर रुपये घायलों के लिए 1 लाख रुपये व मामूली रुप से घायल लोगों को 50 हजार सहायता राशि का ऐलान किया है ।