Skip to content
Home लोन माफ

लोन माफ

  • by

बिहार के जिले दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के गाँव विशनपुर में प्रोफेसर स्वर्गीय उमाकांत चौधरी की प्रतिमा के अनावरण करने पहुंचे ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान छात्रों के लिए बहुत बड़ा एलान कर दिया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए बैंक से मिलने वाले चार लाख रुपये तक के लोन को बच्चे को नहीं चुकाना होगा यदि पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद उसे कहीं नौकरी नहीं मिलती है।

बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दें यदि उन्हें नौकरी न मिली तो बैंक से लिया हुआ पूरा लोन माफ़ हो जाएगा ।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और बिना नाम लिए विरोधियों पर तीर भी चलाए ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा जल्द ही दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने वाली है जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है।

हवाई सेवा शुरू होने से उन मिथिलावासी को फायदा पहुंचेगा जो बाहर रहते हैं हवाई सेवा शुरू होने से वे बिना पटना आये सीधे सफर कर सकेंगे ।

आरजेडी और लालू परिवार का बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले लालटेन युग था, लोग अंधेरे में रहते थे अब बिजली मिल गई तो लालटेन भी समाप्त हो गया ।

मुख्यमंत्री ने कहा दूसरे लोगों को जब मौका मिला तो वे पाप करने लगे, हमें मौका मिला तो हम काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के लोन माफी के फरमान से लोगों को खुशी है कि नौकरी न मिली तो कम से कम लोन तो न चुकाना पड़ेगा ।