Skip to content
Home बैंक रहेंगे बन्द निपटा लें लेनदेन

बैंक रहेंगे बन्द निपटा लें लेनदेन

  • by

सरकारी बैंकों के आपसी विलय के फैसले के विरोध व अन्य मांगों के समर्थन में बैंक ऑफिसर्स की यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है और इस संबंध में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) को सूचित कर दिया है ।

इस दौरान ग्राहकों को लेनदेन में असुविधा हो सकती है । दो दिन की हड़ताल असर लंबा देगी । एक ही दिन में जबाब दे जाने वाले ATM हांफने लगेंगे । अतः पहले से पूर्ण तैयारी कर लें ।

सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में बैंकों में हड़ताल दो दिनों की रहेगी, लेकिन इसका असर चार दिनों तक देखने को मिलेगा क्योंकि 26 व 27 सितंबर को बैंक कर्मियों की हड़ताल है इसके बाद 28 सितंबर को माह का चौथा शनिवार व 29 को रविवार का अवकाश है ।

माँगें पूरी न होने पर भविष्य में अनिश्चित कालीन हड़ताल के बारे में भी कहा गया है ।

बैंक यूनियनों और IBA की अगली बैठक 17 सितंबर को है जिसमें कुछ मांगों पर बातचीत से सहमति बन सकती है । यदि सब ठीक रहा या आश्वाशन मिला तो हड़ताल टल सकती है ।