Skip to content
Home अक्टूबर ला रहा है कई नए बदलाव

अक्टूबर ला रहा है कई नए बदलाव

  • by

इस माह की शुरुआत कई चीजों में बदलाब लेकर आ रही है ।1 अक्टूबर से कई काम काज में बदलाब आने वाला है ।

एक अक्टूबर यानी मंगलवार से कई चीजों के नियम बदल जाएंगे ।

नए ट्रैफिक नियम के साथ साथ अब सबसे पहले तो आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करवाना होगा ।

इसके लिए आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।

इस नियम के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक ही रंग का हो जाएगा साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में माइक्रोचिप के अलावा क्यूआर कोड भी दिए जाएंगे ।

इसके साथ ही RBI भी नया नियम लागू करने जा रही है और जिसका असर उसके करोड़ों ग्राहकों पर पड़ने जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल को ऑनलाइन खरीदने पर मिलने वाला कैशबैक अब नहीं मिलेगा। क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर अब आपको 0.75 फीसदी कैशबैक नहीं मिलेगा ।

एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी ने कैशबैक स्कीम को वापस लेने का निर्देश दिया है।

कई चीजों पर कम की गई जीएसटी की दरें लागू हो जाएंगी। होटलों में 1000 रुपए तक किराए वाले कमरों पर अब टैक्स नहीं लगेगा. इसके बाद 7500 रुपए तक टैरिफ वाले रूम के लिए 12 प्रतिशत GST लगेगा ।

अक्टूबर में ही देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लग जाएगा ।

सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पॉलिसी भी बदल जाएगी. किसी कर्मचारी की सर्विस को 7 साल पूरे हो गए हैं और उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिवार को बढ़े हुए पेंशन का लाभ मिलेगा ।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक अक्टूबर से मंथली एवरेज बैलेंस को मेंटेन नहीं करने  पर जुर्माने में 80 प्रतिशत तक की कमी कर देगा ।मेट्रो सिटी में हैं एवरेज बैलेंस घटकर तीन हजार रुपये हो जायेगा ।