Skip to content
Home पहला चरण आज यहाँ है चुनाव 11 अप्रेल

पहला चरण आज यहाँ है चुनाव 11 अप्रेल

  • by

आज 11 अप्रेल 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। पोलिंग पार्टियाँ बूथ पर पहुँच चुकी हैं ।

सुबह 6 बजे से मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल दिखाकर EVM की पारदर्शिता दिखाई जाएगी ।

वास्तविक वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी । बिहार, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और ओडिशा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

इस  चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा में वोटिंग होगी ।

बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा ।

असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दो-दो सीटों के लिए मतदान होगा।

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान

आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए भी 11 अप्रेल को मतदान होगा।

मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पहले दौर में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगेगी।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी आदि की अग्निपरीक्षा का दिन है ।

रालोद के अजीत सिंह का मुकाबला उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा के संजीव बालयान से व जयंत चौधरी बागपत सीट पर केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह के साथ भिड़ंत में हैं।

चिराग पासवान की किस्मत भी कल बिहार में जमुई सीट से EVM में कैद हो जाएगी ।