Skip to content
Home बेवाक लड़की ने दिग्गज नेताओं से कहा आपकी हिम्मत कैसे हुई

बेवाक लड़की ने दिग्गज नेताओं से कहा आपकी हिम्मत कैसे हुई

  • by

स्वीडिश एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग , जो जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनियाभर में जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही हैं ने राजनेताओं को जलवायु संकट पर कार्रवाई की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया है ।

संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर अपने भाषण से 16 साल की इस लड़की ने दुनियाभर के नेताओं को झकझोर दिया ।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने से पहले 16 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण से लोगों का ध्यान खींचा ।

उसने नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में नाकाम होकर अपनी पीढ़ी से विश्वासघात करने का आरोप लगाया और पूछा आपने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की?

ग्रेटा ने कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है , अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी ।

ग्रेटा थनबर्ग ने कहा कि हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों व आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं आपने साहस कैसे किया ? how dare you ?

बेहद गुस्से में ग्रेटा ने कहा कि आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना. हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं, लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा इको सिस्टम बर्बाद हो रहा है ।

ग्रेटा ने कहा कि आप लोग हमें निराश कर रहे हैं, लेकिन युवाओं ने आपके विश्वासघात को समझना शुरू कर दिया है । भविष्य की पीढ़ियों की नजरें आप पर हैं और यदि आप हमें निराश करेंगे तो मैं कहूंगी कि हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे ।

इससे पहले भी अगस्त 2018 में 15 साल की उम्र में थनबर्ग ने स्वीडिश संसद के बाहर प्रदर्शन करने के लिए स्कूल से छुट्टी ले ली थी ।

ग्रेटा थनबर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर ‘ Fridays for Future’ के नाम से एक स्कूल जलवायु हड़ताल आंदोलन शुरू कर दिया, ग्रेटा जानती थीं कि अगर जलवायु संकट से बचना है तो शुरुआत घर से ही करनी होगी ।

ऐसे में उन्होंने सबसे पहले अपने माता- पिता की जीवनशैली में ऐसी चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी, जिसमें कार्बन उत्सर्जन हो रहा था ।