Skip to content
Home घुसकर मारे आतंकी

घुसकर मारे आतंकी

  • by

पुलवामा के बाद अब एक बार फिर से भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एलओसी के पार जाकर जैश के आतंकी कैंपों पर बम गिराये हैं ।

26 फरबरी तड़के 3 बजे चलाए गए ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन से किए गए हमले में जैश के कैंप पूरी तरह तबाह हो गए हैं ।

एयरफोर्स ने एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराये हैं ।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे ।

जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है ।सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है ।

सुबह पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया पाकिस्तान ने कहा है कि भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तान में घुसा भारतीय वायुसेना ने एलओसी को पार किया है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन का हर कोई स्वागत कर रहा है ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स के पायलटों को सलाम किया उन्होंने लिखा- मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट करता हूं ।

ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल थे, वायुसेना के इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए और वायुसेना ने जैश के कंट्रोल रूम को पूरी तरह तबाह कर दिया ।

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि जैश ए मोहम्मद संगठन पाकिस्तान में दो दशक से सक्रिय है पाकिस्तान को उनके कैंप के बारे में लगातार जानकारी दी जाती रही है, लेकिन उन्होंने इनकार किया और कोई एक्शन नहीं लिया ।

इसलिए भारत ने बालाकोट में जैश के कैंप पर कार्रवाई की जिसमें जैश के आतंकी और ट्रेनर ढेर हुए हैं ।

वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई में करीब 300 आतंकवादी मारे गए हैं और इसमें जैश सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर भी मारा गया है जो इस कैंप को चला रहा था ।

पूरी कार्यवाही में लगभग 20 मिनट का समय लगा । वायुसेना ने हमले में लेज़र गाइडेड बम का इस्तेमाल किया ।