Skip to content
Home फिर प्रधानमंत्री बनें मोदी : मुलायम

फिर प्रधानमंत्री बनें मोदी : मुलायम

  • by

आज लोकसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है । जिस दौरान सभी सांसद इस लोकसभा का अपना आखिरी भाषण दे रहे थे ।

तब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व सपा सुप्रीमो और मैनपुरी से सांसद मुलायम ने लोकसभा में कहा है कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए। मुलायम ने जब यह बात कही, तब मोदी भी संसद में मौजूद थे।

मुलायम ने कहा मेरी कामना है कि यहां जितने भी सदस्य हैं, वे फिर से चुनकर आएं। हम इतना बहुमत हासिल नहीं कर सकते हैं, इसलिए प्रधानमंत्री जी आप फिर प्रधानमंत्री बनकर आएं।

मुलायम सिंह के इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंजने लगे और तालियां बजने लगीं । आपको बता दें कि जिस समय मुलायम सिंह यादव अपना बयान दे रहे थे, तो उनके साथ यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी बैठी थीं ।

मुलायम सिंह यादव ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य मौजूद हैं, वह सभी जीत कर आएं । मुलायम के इतना कहते ही लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगे ।

मुलायम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया और वो इस प्रयास में सफल भी हुए हैं ।

सपा संरक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार विपक्ष के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी अच्छे तरीके से सदन चलाने के लिए बधाई दी ।

अब लोकसभा चुनाव होने में कम समय बचा है चुनाव के लिए सबसे बड़ी जंग उत्तर प्रदेश में ही लड़ी जा रही है ऐसे में मुलायम का यह बयान अहम है ।

उधर उनके बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अखिलेश ने मायावती के साथ मिलकर मोदी के खिलाफ प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर गठबंधन किया है।