Skip to content
Home नौतपा Nautapa भयंकर गर्मी के नौ दिन

नौतपा Nautapa भयंकर गर्मी के नौ दिन

  • by

नौतपा – भयंकर गर्मी के नौ दिन

Nautapa

नौतपा की शुरुआत होते ही प्रचंड गर्मी पड़ना शुरू हो जाती है। इस साल 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे।

इस अवधि के शुरुआती 9 दिनों में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है और इस कारण इसे नौतपा कहते हैं। नौतपा की तपिश में घरों में रहना भी दूभर कर देती है।

इन दिनों में जहां चिलचिलाती धूप ने दिन के तापमान में वृद्धि कर दी है, वहीं देर रात तक लगने वाले गर्म हवाओं के थपेड़ों ने नींद हराम कर दी है।

नौतपा यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के करीब आ जाता है और 9 दिन सबसे अधिक गर्मी पड़ती है।

सन 2020 में 25 मई से नौतपा आरंभ हो गया है और अब अगले 9 दिन तक झुलसा देने वाली गर्मी पड़ेगी।

आने वाले दिनों में तापमान बहुत ही भयंकर होगा जैसा कि देखा गया है पहले ही दिन चुरू का तापमान 50 डिग्री को छू गया ।

नौतपा में गर्मी बढ़ जाती है जिस वजह से पानी की प्यास भी अधिक लगती है। इन दिनों जरुरतमंद लोगों को पानी पिलाना चाहिए।

नौतपा को सूर्य और अन्‍य नक्षत्रों की स्थिति में बदलाव से जोड़कर देखा जाता है।नौतपा में तापमान बहुत अधिक बढ़ जाने से शरीर में पानी की मात्रा बहुत कम रह जाती है।

इस कारण दही, नारियल पानी, खरबूत और तरबूज जैसी ठंडक देने वाली चीजों का सेवन करना सबसे अधिक लाभदायी माना जाता है।

इन्‍हीं वस्‍तुओं का दान भी करना श्रेष्‍ठ माना जाता है। लॉकडाउन के चलते मजदूरों का पलायन हो रहा है और इन्‍हें इस वक्‍त आपकी मदद की बेहद जरूरत है। इसलिए दान के रूप में आपसे जो संभव हो इन लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.