Skip to content
Home लॉक डाउन में 2 बजे तक खुलेंगे बैंक

लॉक डाउन में 2 बजे तक खुलेंगे बैंक

  • by

लॉक डाउन में खुलेंगे बैंक

Banks are open in lock down with limited services.

कोरोना से बैंक काम प्रभावित

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में है ऐसे में बैंकिंग भी एक जरुरी सेवा है क्योंकि  हर व्यक्ति को पैसे की जरूरत होती ही है ।

23 मार्च से सिर्फ जरूरी बैंक सेवा

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्टाफ को कम करते हुए 23 मार्च से बैंक सिर्फ कैश जमा और निकासी , चेक क्लीयरिंग और नेफ्ट NEFT आरटीजीएस RTGS व सरकारी लेनदेन की सेवाएँ ही प्रदान करेंगे । यह सेवाएं 10 से 2 बजे तक ही रहेंगीं ।

कोरोना वायरस लक्षण और बचाव के उपाय

The Indian Banks’ Association (IBA) on Sunday said bank branches will provide only essential services such as cash deposits and withdrawals, clearing of cheques, remittances and government transactions from March 23, 2020 onwards.

जरूरी हो तो ही जाएँ बैंक नहीं होंगे सभी काम

पासबुक प्रिंटिंग, नया खाता व अन्य गैर जरूरी कार्य स्थिति सुधार के बाद ही संभव होंगें। जरूरी हो तो ही बैंक का रुख करें । जिनका काम हो वे अकेले ही जाएँ साथियों को साथ लेकर न घूमें ।

कोरोना वायरस पर पूरी जानकारी अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published.