Skip to content
Home राजबब्बर ने बदले चुनावी समीकरण

राजबब्बर ने बदले चुनावी समीकरण

  • by

काँग्रेस के स्टार प्रचारक व प्रदेश अध्यक्ष फिल्मी सितारे राजबब्बर मुरादाबाद से प्रत्याशी बने थे ।

लेकिन एक बार फिर से प्लान बदलते हुए काँग्रेस ने उन्हें मुरादाबाद से हटाकर फतेहपुर सीकरी सीट पर चुनाव में उतार दिया है ।

बता दें कि फतेहपुर सीकरी सीट पर पहले ही भाजपा और गठबंधन अपने प्रत्याशी फाइनल कर चुके हैं । बसपा की पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने यहाँ से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था ।

भाजपा की तरफ से जहाँ सांसद बाबूलाल का टिकट काटकर राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है वहीं सपा बसपा गठबंधन में बसपा ने व्यवसायी राजवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है ।

राजबब्बर के सीट पर आने के बाद काँग्रेस के कार्यकर्ता जोश में आ गए और सक्रिय हो गए ।

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बसपा के कुछ पूर्व विधायक व अन्य प्रमुख स्थानीय नेता राजबब्बर के समर्थन में पार्टी में शामिल हो सकते हैं ।

जहाँ पहले काँग्रेस के खेमे में उतना दम नहीं लग रहा था वहीं अब यह सीट एक जोरदार रण के लिए तैयार हो गई है , अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अब मतदाता का रुझान किस तरफ होगा ।

आगरा राजबब्बर के लिए कोई नई जगह नहीं है पहले से ही उनकी पकड़ क्षेत्र में बहुत ही अच्छी है , स्थानीय लोगों में उनकी माँग है ।

राजबब्बर ने भाजपा के अभेद्य किले आगरा में 1999 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी ।

इस बार लोकल बसपा से खपा कुछ नेता और सीमा उपाध्याय का चुनाव न लड़ना इस सीट पर राजबब्बर के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं ।