Skip to content
Home RBI ने मौद्रिक समीक्षा में 17 माह बाद व्याज दर घटाई

RBI ने मौद्रिक समीक्षा में 17 माह बाद व्याज दर घटाई

  • by

आज 7 फरबरी को भारत की केंद्रीय बैंक RBI ने छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की । जिसमें रिजर्व बैंक ने पॉलिसी रेट में कटौती का बड़ा फैसला किया ।

मौद्रिक नीति समिति के छः सदस्यों में से चार सदस्यों ने नीतिगत दर में कटौती के पक्ष में तथा दो ने यथास्थिति बनाये रखने के लिए कहा ।

आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की खास बातें इस प्रकार रहीं :

  1. रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी की गई है मतलब 0.25 फीसदी की कमी की गई है ।
  2. रिवर्स रेपो दर भी इसी अनुपात में कम होकर 6 फीसदी की गई ।
  3. कैश रिजर्व रेशियो CRR 4 फीसदी में बदलाब नहीं ।
  4. बैंक दर Bank Rate सीमांत स्थायी दर 6.5 फीसदी ।
  5. छोटे किसानों को कोलेटरल फ्री लोन की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.60 लाख रुपये कर दी गई । इससे छोटे एवं सीमांत किसानों को मदद मिलेगी ।
  6. रुपये के मूल्य में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिये विदेशी रुपया बाजार के लिये कार्य बल गठित करने का प्रस्ताव ।
  7. मार्च तिमाही के लिये मुख्य मुद्रास्फीति अनुमान को कम कर 2.8 फीसदी किया गया ।

मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अप्रैल में होगी ।