Skip to content
Home भारत के उपराष्ट्रपति Vice President of India in hindi

भारत के उपराष्ट्रपति Vice President of India in hindi

  • by

भारत के उपराष्ट्रपति Vice President of India in hindi

भारत के उप-राष्ट्रपति  uprashtrapati

उप राष्‍ट्रपति राज्‍य सभा का सभापति होता है लेकिन राज्यसभा का सदस्य नहीं होता। उप राष्‍ट्रपति का चुनाव निर्वाचिका के सदस्‍यों द्वारा होता है जिसमें  संसद के दोनों सदनों के सदस्‍य होते हैं। उप राष्‍ट्रपति  पद की अवधि पांच वर्ष की होती है और वह पुननिर्वाचन का पात्र होता है।

उप राष्‍ट्रपति योग्यता : वह भारत का नागरिक हो उसकी आयु 35 वर्ष से कम न हो, और राज्‍य सभा के सदस्‍य के रूप में चुनाव के लिए पात्रता रखता हो।

उप राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रपति के अनुपस्थित रहने पर राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य करता है।

नाम कार्यकाल
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975) 1952-1962
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969) 1962-1967
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980) 1967-1969
गोपाल स्वरूप पाठक (1896 – 1982) 1969-1974
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002) 1974-1979
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992) 1979-1984
आर. वेंकटरमण (जन्म – 1910) 1984-1987
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999) 1987-1992
के. आर. नारायणन (1920 – 1925) 1992-1997
कृष्णकांत (1927 – 2002) 1997-2002
भैरों सिंह शेखावत (जन्म – 1923) 2002-2007
मोहम्मद हामिद अंसारी (जन्म – 1937) 2007-2017
मुप्पवरपु वेंकैया नायडू (जन्म – 1949) अगस्त 11, 2017 से वर्तमान तक