Skip to content
Home नए बने चौकीदारों पर गर्व है ?

नए बने चौकीदारों पर गर्व है ?

  • by

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले काँग्रेस के चौकीदार चोर है नारे का जबरदस्त तोड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निकाला और फिर फेमस हुआ ‘ मैं भी चौकीदार ‘ का नारा ।

हर जगह बड़े से लेकर छोटे सभी नेताओं और पार्टी के समर्थकों ने नाम के आगे चौकीदार लगाया तो किसी ने शोशल मीडिया पर प्रोफाइल कवर आदि में ‘मैं भी चौकीदार’ का इस्तेमाल किया ।

लेकिन मैं भी चौकीदार नारा किरकिरी भी बहुत करा रहा है जब लोग कुछ वाकयो पर कहने लगे हैं ये कैसे चौकीदार ।

बीजेपी ने बिहार में सीटों का बंटवारा कर लिया , मगर अब पार्टी के भीतर से असंतोष की लहर सामने आने लगी है ।

पटना में आज भारतीय जनता पार्टी के ही दो दिग्गज नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई । पटना एयरपोर्ट के बाहर भाजपा के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री पटना साहिब से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया ।

कार्यकर्ताओं ने रविशंकर प्रसाद गो बैक के नारे लगाए साथ ही आरके सिन्हा जो बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं उनके पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए ।

मंगलवार दोपहर पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट भी हुई है जमकर घूसे लात के साथ जूते भी चलते दिखे ।

सांसद आरके सिन्हा प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी चलाते हैं और उनके पास पटना शहर में भारी मात्रा में असली चौकीदार हैं ।

अब भाजपा के ही सिर्फ नाम के चौकीदार भी बीजेपी के रविशंकर प्रसाद की उम्मीदवारी पर भी सवाल उठा रहे हैं और इसे कार्यकर्ताओं का अपमान बता रहे हैं ।

इस पर विपक्ष के समर्थकों ने चुटकी ली है लड़ाकू चौकीदार लालची चैकीदार ।

समर्थकों में मारपीट के वीडियो में अमर्यादित और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं कार्यकर्ता ।

उधर जितने भी चौकीदार का टिकट कट गया है वे और उनके समर्थक चौकीदारों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है ।

हर जगह के बिगड़े माहौल को देखकर लोग नए नए बने चौकीदारों से यही बोल रहे हैं कि है भगवान ये कैसे लालची , झगड़ालू चौकीदार हैं ।

इससे पहले भी भाजपा सांसद और विधायक का जूतम जूते वीडियो वायरल हुआ था । ये सब पार्टी और नए नारे मैं भी चौकीदार की फिजा खराब कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.