Skip to content
Home What is NEFT in hindi

What is NEFT in hindi

क्या है NEFT

एनईएफटी बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली एक सुविधा है जिससे ग्राहक अपने बैंक खाते से किसी अन्य बैंक के खाते में धन आसानी से और सुरक्षित रूप से ट्रांसफर कर सकते है।

National Electronic Funds Transfer नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स फण्ड ट्रान्सफर जिसे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण कहते हैं ।

यह भारत में आरबीई द्वारा संचालित प्रणाली है जिसे इलेक्ट्रॉनिक संदेश के माध्यम से किया जाता है । इसकी शुरुआत सन 2005 से हुई थी ।

नेफ्ट से पैसे ट्रान्सफर करना किसी को कैश या चैक या ड्राफ्ट से पैसे देने से ज्यादा आसान, सुविधापूर्ण और सुरक्षित है।

एनईएफटी सेटलमेंट का समय

एनईएफटी प्रणाली के जरिए फंड ट्रांसफर वास्तविक समय के आधार पर नहीं होते हैं । एनईएफटी सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे के दौरान RBI द्वारा 23 सेटलमेंट के साथ हर आधे घंटे की बैच के रूप में होता है।

महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को, रविवार को व सार्वजनिक छुट्टियों के दिन कोई सेटलमेंट नहीं होता है ।

1दिसम्बर 2019 से 24 घंटे ऑनलाइन नेफ्ट की सुविधा मिल सकती है ।

NEFT की सुविधा बैंकों की शाखाओं में और ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध है और बैच में की जाती है. एनईएफटी के द्वारा होने वाले समय की बचत और आसान प्रक्रिया के कारण से यह बहुत लोकप्रिय है क्योंकि इसमें लेनदेन को ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा बहुत आसानी से किया जा सकता है.

NEFT कार्य प्रणाली

NEFT द्वारा कोई भी बैंक खाता धारक किसी भी अन्य बैंक के खाता धारक को अपने खाते से पैसे ट्रान्सफर कर सकता है। इसके लिए वो अपने बैंक में जाकर फॉर्म भर कर पैसे ट्रान्सफर करवा सकता है या खुद नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से नेफ्ट कर सकता है।

नेफ्ट के लिए जरूरी :

NEFT चाहे बैंक शाखा से करें या ऑनलाइन ये जानकारी भरनी होती हैं ग्राहक जिसे पैसे भेजना है उसकी

बेनीफिसियरी (लाभार्थी) नाम Beneficiary Name
बैंक का नाम , शाखा का नाम, Bank Name and Branch
आईएफएससी कोड़ , IFSC Code
खाता प्रकार और खाता संख्या Account Number
धन राशि Amount

यहां बेनीफिशियरी मतलब जिसे पैसा भेज रहे हैं । उसी की सारी जानकारी का विवरण अपने बैंक को उपलब्ध कराते हैं ।

कुछ बैंक शाखा नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के अलावा एटीएम के माध्यम से भी एनईएफटी सुविधा प्रदान करते हैं।

नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से नेफ्ट द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको जिसे पैसे भेजने के लिए आपको लाभार्थी या beneficiary पहले से जोड़ना होता है।

एक बार जोड़ने के बाद आप जब भी पैसे ट्रान्सफर करना चाहें अपने नेट बैंकिंग में पहले से जुड़े हुए लाभार्थी को चुन कर उसे पैसे भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.