Skip to content
Home बंगाल चुनाव में घमासान

बंगाल चुनाव में घमासान

  • by

अमित शाह की रैली में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में रैली और सभाओं पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी के अनुसार यह फैसला 16 मई की रात 10 बजे से प्रभावी होगा ।

बंगाल की सभी 9 लोकसभा क्षेत्र में कल रात 10 बजे के बाद से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी ।

आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ । ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रचार की समय सीमा खत्म होने से लगभग 20 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार व रैली आदि रुक जाए ।

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कोई भी व्यक्ति 16 मई की रात 10 बजे के बाद चुनाव से संबंधित कोई भी पब्लिक मीटिंग नहीं कर सकता ।

अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया । इस दौरान भाजपा नेताओं ने अंगुली मुंह पर रखी हुई थी और हाथ में बैनर पकड़े हुए थे ।

शाह ने कहा था कि मंगलवार को जब कोलकाता में उनके काफिले पर हमला किया गया तब वह सीआरपीएफ की सुरक्षा के बिना सकुशल बच कर नहीं निकल पाते ।