Skip to content
Home बजा चुनावी बिगुल, अचार संहिता लागू

बजा चुनावी बिगुल, अचार संहिता लागू

  • by

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा 2019 चुनाव की घोषणा की ।

घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग गई है, खास बात यह है कि इस बार सोशल मीडिया पर भी यह आचार संहिता लागू होगी ।

इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे ।

इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे । लाउड स्पीकर का इस्तेमाल रात दस बजे से सुबह छह बजे तक बंद रखना होगा ।

चनाव 7 चरणों मे सम्पन्न होगा

पहला चरण 11 अप्रेल, 91 सीट पर 20 राज्यों में
दूसरा चरण18 अप्रेल, 97 सीट पर 13 राज्यों में
तीसरा चरण 23 अप्रेल, 115 सीट पर 14 राज्यों में
चौथा चरण 29 अप्रेल, 71 सीट पर 9 राज्यों में
पांचवा चरण 6 मई, 51 सीट पर 7 राज्यों में
छठा चरण 12 मई, 59 सीट पर 7 राज्यों में
सातवां चरण 19 मई , 59 सीट पर 8 राज्यो में

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जाएगा। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन को जारी करने की जानकारी देनी होगी ।

सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा, फॉर्म 26 भरना होगा । 

सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा । चुनाब में मशीन और कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा ।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार एक ऐप भी लांच होगा, जिसकी मदद से कोई भी मतदाता किसी भी नियम उल्लंघन को कैमरे में कैद कर सीधे हमें भेजा सकेगा ।

साथ ही एक समाधान वेब पोर्टल भी होगा, आम जनता इस पोर्टल के जरिये फीडबैक दे पाएगी ।