Skip to content
Home निकासी लिमिट बढ़कर 40 हजार

निकासी लिमिट बढ़कर 40 हजार

  • by

PMC Bank के ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक से बड़ी राहत मिली है, RBI ने  पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा में बढ़ोत्तरी की है ।

अब PMC बैंक के ग्राहक बैंक से 6 महीने में 40 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे ।

इससे पहले मुंबई में PMC bank में वित्तीय गड़बड़ियों की वजह से RBI ने खाता धारकों को हज़ार रुपये से ज़्यादा देने रोक लगा दी थी ।

बाद में धीरे-धीरे यह राशि बढ़ती गई 10 हजार फिर 25 हजार और अब यह राशि 40 रुपये तक पहुंच गई है ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक मामले से जुड़े घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखे हुए है ।

मामले में हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राकेश वाधवन तथा उनके बेटे सारंग और बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह पुलिस की हिरासत में हैं ।

बैंक ग्राहकों द्वारा लगातार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपना पैसे जल्द से जल्द वापस दिलाए जाने की मांग सरकार से की है ।

पीएमसी बैंक में 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने के आरोप में वाधवन और उनके बेटे को तीन अक्टूबर और सिंह को पांच अक्टूबर को गिरफ्तार किया था ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने भरोसा दिया है कि पीएमसी बैंक के ग्राहकों के हितों की रक्षा की जाएगी। जल्द से जल्द उनकी दिक्कतें दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।