Skip to content
Home भारत के राष्ट्रपति President of India in hindi

भारत के राष्ट्रपति President of India in hindi

  • by

भारत के राष्ट्रपति President of India in hindi

राष्ट्रपति को राष्ट्र का प्रथम नागरिक माना जाता है । राष्‍ट्रपति का चुनाव  संसद के दोनों सदनों के चयनित सदस्‍य, राज्‍यों में विधान सभा के सदस्‍यों के द्वारा  होता है। उनके कार्य की अवधि पांच वर्ष की होती है और वह पुनर्निवाचन के लिए पात्र होता है।  केंद्र की कार्यपालिका शक्ति राष्‍ट्रपति को प्राप्‍त है। संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्‍च शासन भी उसी का होता है।

योग्यता : राष्‍ट्रपति को भारत का नागरिक होना आवश्‍यक है, उनकी आयु 35 वर्ष से कम न हो, और वह लोक सभा के सदस्‍य के रूप में चुने जाने के योग्‍य हो। किसी भी लाभ के पद पर न हो।

राष्‍ट्रपति सत्रावसान का आहवान करता, संबोधित करता है, संसद को संदेश भेजता और लोकसभा भंग करता है, किसी भी समय अध्‍यादेश जारी करता जैसे समय को छोड़कर जब संसद के दोनों सदनों में सत्र चल रहा हो, वित्‍तीय और धन विधेयक लाने की सिफारिश करने, प्राणदंड स्‍थगित करने, सजा को कम करने या क्षमा करने या निलम्बित करने एवं कुछ मामलों में सजाओं को माफ करने या रूपातंरण का कार्य करता है।

जब राज्‍य में संवैधानिक मशीनरी विफल हो जाती है वह राज्‍य सरकार के सभी या कुछ कार्यों को अपने ऊपर ले लेता है। यदि उसे लगता है कि गंभीर एमर्जेन्‍सी उत्‍पन्‍न हुई है तो वह देश में एमर्जेन्‍सी की घोषणा कर सकता है जिसके द्वारा भारत या इसके किसी किसी क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा होता है यह या तो युद्ध के द्वारा या बाह्य आक्रमण या हथियारबंद विद्रोह के द्वारा होता है।

Bharat ke Rashtrapati

नाम कार्यकाल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884 – 1963) जनवरी 26, 1950 – मई 13, 1962
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975) मई 13, 1962 – मई 13, 1967
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969) मई 13, 1967 – मई 03, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980)(कार्यवाहक) मई 03, 1969 – जुलाई 20, 1969
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992)(कार्यवाहक) जुलाई 20, 1969 – अगस्त 24, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980) अगस्त 24, 1969 – अगस्त 24, 1974
फखरुद्दीन अली अहमद (1905 – 1977) अगस्त 24, 1974 – फरवरी 11, 1977
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002)(कार्यवाहक) फरवरी 11, 1977 – जुलाई 25, 1977
नीलम संजीव रेड्डी (1913 – 1996) जुलाई 25, 1977 – जुलाई 25, 1982
ज्ञानी जैल सिंह (1916 – 1994) जुलाई 25, 1982 – जुलाई 25, 1987
आर. वेंकटरमण (1910 – 2009) जुलाई 25, 1987 – जुलाई 25, 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999) जुलाई 25, 1992 – जुलाई 25, 1997
के. आर. नारायणन (1920 – 2005) जुलाई 25, 1997 – जुलाई 25, 2002
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1931-2015) जुलाई 25, 2002 – जुलाई 25, 2007
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जन्म – 1934) जुलाई 25, 2007 – जुलाई 25, 2012
श्री प्रणब मुखर्जी (जन्म – 1935) जुलाई 25, 2012 – जुलाई 25, 2017
श्री राम नाथ कोविन्द (जन्म – 1945) जुलाई 25, 2017 से अब तक

राष्ट्रपति पद त्याग:

उप राष्ट्रपति को त्यागपत्र द्वारा

महाभियोग के द्वारा