Skip to content
Home लखनऊ में रोड शो छाई रही प्रियंका

लखनऊ में रोड शो छाई रही प्रियंका

  • by

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ में रोड शो किया ।

इस दौरान राहुल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर इस देश का कोई दिल है तो यह उत्तर प्रदेश है ।

प्रियंका गांधी लोगों के दिलो दिमाग पर छा गईं। हजरतगंज चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी, सरदार पटेल व डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों पर माला चढ़ाईं और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राजीव गांधी की मूर्ति पर भी पुष्प अर्पित किए।

लखनऊ आगमन पर रोड शो के लिए हवाईअड्डे से कांग्रेस कार्यालय तक के करीब 12 किलोमीटर मार्ग को होर्डिंगों, पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया गया है।

होर्डिंग-बैनरों में प्रियंका को मां दुर्गा के रूप में दिखाया गया । पोस्टरों में लिखा है- ‘मां दुर्गा का रूप बहन प्रियंका जी.’    

‘प्रियंका जी का लखनऊ आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। ‘

‘दहन करो झूठे मक्कारों की लंका, बहन प्रियंका, बहन प्रियंका.’

एयरपोर्ट से पार्टी मुख्यालय तक की पांच घंटे की यात्रा में उनकी एक झलक के लिए सड़क पर दोनों ओर बेकरार नजर आए।

आज प्रियंका ने कुछ नहीं बोला लेकिन, उनके हाव-भाव व अंदाज ने लोगों का मन मोह लिया ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, जन जन की यही पुकार, अब अलविदा जुमला सरकार ।

‘ सरकार जाने को है, बदलाव आने को है’ जैसे नारे गूंजे’
प्रियंका रास्ते भर लगातार हाथ हिलाकर लोगों में जोश भरती रहीं।

लाल बाग में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने चौकीदार चोर के नारे भी लगवाए और कहा कि हम अब फ्रंट फुट पर खेलेंगे।

राहुल ने प्रदेश में नई टीम खड़ी करने का इशारा दिया । और कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं को ही आगे लाया जाए। हवा हवाई नेता अब नहीं चलने चाहिए। राहुल की घोषणा का प्रदेश भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने तालियां बजा कर जोरदार स्वागत किया ।