Skip to content
Home मिला राफेल विमान हुआ दशहरा शस्त्र पूजन

मिला राफेल विमान हुआ दशहरा शस्त्र पूजन

  • by

आज दशहरा के मौके पर भारत को अपना पहला राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन से मिल गया ।

विमान लेने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए हुए हैं , उन्होंने राफेल विमान का ‘शस्त्र पूजन किया’ और इसके बाद उन्होंने इस लड़ाकू विमान से उड़ान भी भरी ।

राफेल हैंडओवर समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, यह भारत और फ्रांस के बीच गहरा संबंध दिखाता है ।

भारत को फ्रांस की इस कंपनी से 36 राफेल जेट (Rafale Jet) विमानों में पहला विमान मिल जाने के बाद चार विमानों की इस पहली खेप अगले साल मई तक मिलेगी जबकि सभी 36 राफेल जेट विमान सितंबर, 2022 तक भारत को मिलने की उम्मीद है ।

रक्षा मंत्री जी ने कहा कि राफेल विमान के शामिल होने से एयरफोर्स की क्षमता में इजाफा होगा । इससे पहले तीन साल पहले ही वायुसेना में शामिल विमान तेजस में 19 सितंबर को राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी थी ।

भारत में ही बने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले राजनाथ सिंह पहले रक्षा मंत्री बने । तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे एचएएल ने तैयार किया है।

भारत के स्वदेशी और हल्के लड़ाकू विमान तेजस में वे सारी खूबियां हैं जो दुश्मन को हराने की पूरी ताकत रखती हैं ।

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले रविवार को INS विक्रमादित्य में मशीन गन से गोलियां भी चलाईं और आईएनएस विक्रमादित्य पर 24 घंटे का समय गुजारा था ।