Skip to content
Home वंदे भारत 15 से दौड़ेगी , इतना है किराया

वंदे भारत 15 से दौड़ेगी , इतना है किराया

  • by

वंदे भारत पूरी तरह वातानुकूलित और आरामदायक ट्रेन जिसको नई दिल्ली से वाराणसी पहुँचने में केवल आठ घंटे लगेंगे। यह केवल कानपुर और प्रयागराज में रुकेगी ।

इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।

देश की सबसे तेज गति से दौड़नेवाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन -18) का किराया सामने आ गया है ।

Train 18 से सफर करने के लिए प्रीमियम ट्रेनों के किराए से ज्यादा देना होगा । यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के फेयर से 1.5 गुना ज्यादा किराया देना पड़ेगा ।

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के जैसा होगा ।

ट्रैन 18 में दिल्ली से कानपुर के सीसी का किराया 1,150 व ईसी का किराया 2,245 होगा। दिल्ली से प्रयागराज के सीसी का किराया 1,480 व ईसी का 2,935 होगा।

कानपुर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को सीसी के लिए 630 व ईसी के लिए 1,254 रुपये भुगतान करने होंगे। कानपुर से वाराणसी के लिए सीसी टिकट 1,065 व ईसी टिकट 1,925 रुपये का होगा।

दिल्ली से वाराणसी तक यात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों को चेयर कार के लिए 1,850 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 3,520 रुपये खर्च करने होंगे।

इस किराये में खानपान सेवा शुल्क भी शामिल है।यात्रियों के लिए Train 18 का खाना ऑप्शनल नहीं होगा । केवल इलाहाबाद से वाराणसी तक का सफर करने वाले ट्रेन के खाने को हां या न कर सकेंगे ।

वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार के लिए दिल्ली से वाराणसी के बीच किराया टैक्स और केटरिंग चार्ज के साथ 1850 व वाराणसी से दिल्ली लौटने पर चेयर कार का किराया 1795 रुपये रहेगा ।

CC व EC दोनों क्लास के लिए खाने की कीमत भी अलग-अलग होगी । एग्जीक्यूटिव क्लास से नई दिल्ली से वाराणसी तक सफर करने वाले यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपये देने होंगे । वहीं चेयर कार के यात्रियों को इन सबके लिए 344 रुपये देने होंगे ।

नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज की यात्रा करने वाले लोगों को ईसी और सीसी के लिए क्रमश: 155 और 122 रुपये देने होंगे।

वाराणसी से नई दिल्ली आने वाले यात्रियों को ईसी और सीसी के लिए क्रमश: 349 व 288 रुपये बतौर खानपान शुल्क देने होंगे। जिसमें शाम की चाय, स्नैक्स और डिनर सर्व किया जाएगा ।