Skip to content
Home ऐश्वर्या का तेज से तलाक

ऐश्वर्या का तेज से तलाक

  • by

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की विवाहित जिंदगी दांव पर लगी है ।

तेजप्रताप ने पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है।

तेजप्रताप की शादी इसी साल 12 मई 2018 को आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से से हुई थी ।

शादी को बचाने के लिए सुलह की कोशिशों में परिजन जुटे हुए हैं लेकिन लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव का कहना है कि घुट घुट कर जीने से क्या फायदा ।

तेज प्रताप के अनुसार अब तीर कमान से निकल चुका है और सुलह की कोई भी गुंजाइश नहीं है ।

छह महीने में ही तेज प्रताप ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है जिस पर कोर्ट की सुनवाई की तारीख 29 नवंबर है।

गौरतलब है कि अब कुछ ही महीनों में 2019 का चुनाव होने को है ऐसे में लालू के परिवार के सदस्यों की राजनीतिक कैरियर पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है ।

लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि घर के झगड़े का तमाशा ना बनाया जाए , उन्होंने मीडिया से कहा वे देश की परवाह करें उनके घर की नहीं ।

तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने तलाक के विषय मे अभी तक किसी तरह की सहमति नहीं दी है ।

परिवार व परिवार के हितैषी अभी भी रिश्तों को साधने में जुटे हुए हैं लेकिन तेज प्रताप के रुख के अनुसार सुलह के आसार कम ही नजर आ रहे हैं ।

तेज प्रताप ने एक तरफा तलाक की अर्जी तो लगा दी और मीडिया में बयानबाजी भी कर रहे हैं लेकिन अभी तक ऐश्वर्या और उनके परिवार की ओर से किसी ने कुछ नहीं कहा है ।

तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सुलह कराने प्रधानमंत्री भी आ जाएं तो भी वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे ।