नहीं रहे मिस्टर क्लीन ।
साफ सुथरी छवि के नेता गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है।
पार्रिकर जी मोदी सरकार में ही पूर्व रक्षा मंत्री भी रहे हैं ।पर्रिकर शनिवार देर रात से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे ।
कुछ देर पहले ही खबर आई थी कि पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक हो है। सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम पर्रिकर का की तबीयत बेहद खराब है।
गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया था कि, ‘मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद गंभीर है. डॉक्टर उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया ।
मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 के मापुसा में हुआ था । मनोहर पर्रिकर ने 1978 में IIT मुंबई से ग्रेजुएशन किया । मनोहर पर्रिकर भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले वह पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने IIT ग्रेजुएशन किया था ।
पर्रिकर के परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है ।
मनोहर पर्रिकर मार्च 2017 में रक्षा मंत्री का पद छोड़कर चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने थे । वे बेहद सरल और बिना तामझाम के जीवन जीने वाले जनता से जुड़े रहने वाले साफ छवि के नेता थे ।