Skip to content
Home MNP 4 से 10 नवंबर तक बन्द

MNP 4 से 10 नवंबर तक बन्द

  • by

दूरसंचार नियामक ट्राई के निर्देशानुसार ग्राहक 4 नवंबर से 10 नवंबर के दौरान मोबाइल नंबर वहीं रखते हुए कंपनी बदलने यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिये आवेदन नहीं कर पाएंगे।

बताया जा रहा है कि इसका कारण नयी और सरल MNP व्यवस्था को अपनाया जाना है जो 11 नवंबर 2019 से प्रभाव में आएगी।

ट्राई के अनुसार नयी व्यवस्था के तहत अगर कोई व्यक्ति मोबाइल कंपनी बदलने का आग्रह करता है तो उसी सर्किल के लिए यह प्रक्रिया दो कामकाजी दिवस में पूरी होगी।

और यदि सर्किल बदलता है मसलन एक सर्किल से दूसरी सर्किल के लिये पोर्टेबिलिटी चाहिए तो इस काम को पांच दिन में पूरा कर दिया जाएगा ।

 लेकिन इस सारी व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए अपनाई जामे वाली प्रक्रिया को बनाने के लिए समय चाहिए जिस वजह से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए 4 नवंबर 2019 से 10 नवंबर 2019 तक के लिए आवेदन नहीं दिये जा सकेंगे ।

व्यवस्था पूर्ण होने के बाद में पूरी प्रक्रिया त्वरित और सरल होगी और प्रक्रिया पूरी होने में कम समय लगा करेगा ।