Skip to content
Home गुजरात में यात्रियों से भरी बस पलटी 20 लोगों की मौत

गुजरात में यात्रियों से भरी बस पलटी 20 लोगों की मौत

  • by

गुजरात के बनासकांठा जिले में करीब 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी लग्जरी बस के पलटने से लगभग 20 लोगों की मौत हो गई ।

बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में अंबाजी-दांता मार्ग के पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट में यह भयानक दुर्घटना हुई। 20 लोगों की मौत के साथ साथ और 50 अन्य घायल हो गए ।

इस निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे। क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो बैठा। और बस पलट गई जिससे यह भीषण हादसे में बदल गई ।

पीएम मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया है पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा , ‘बनासकांठा से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है।

मैं इस हादसे में हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

स्थानीय प्रशासन मौके पर हर प्रकार की संभव मदद देने के लिए काम कर रहा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।’

प्रशाशन के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की है । घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है ।