Skip to content
Home मंत्री और पू्र्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

मंत्री और पू्र्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

  • by

UP सरकार में कैबिनेट मंत्री और पू्र्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

chetan chauhan died of covid 19

चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चेतन चौहान का लखनऊ में लगभग महीने भर इलाज चला। इसी दौरान उनके किडनी में संक्रमण बढ़ गया और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया। यहीं पर इलाज के दौरान आज 16 अगस्त रविवार को उनकी मौत हो गई। चौहान 72 साल के थे।

  • उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का निधन
  • गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

चेतन चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं । टेस्ट क्रिकेट में चेतन चौहान के नाम 2084 रन दर्ज हैं। उनका हाई स्कोर 97 रन रहा। वहीं अगर वनडे में उन्होंने कुल 7 मैचों में 153 रन बनाए थे। चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए।

बल्लेबाज चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से 2017 में विधायक बने थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। वे योगी सरकार में  मंत्री थे।