Skip to content
Home भारी बारिश का अलर्ट यातायात के हालात खराब

भारी बारिश का अलर्ट यातायात के हालात खराब

  • by

इस बार बारिश से देश में कुछ ज्यादा ही तबाही का माहौल है । खेती के साथ साथ यातायात की व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है ।

उत्तर-प्रदेश और बिहार के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है, कई जगहों पर ट्रेने रद्द की गई हैं तो कई जगह ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर अगले कुछ दिनों में दोनों ही राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है ।

बारिश और बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात की वजह से अभी तक अकेले इन दोनों राज्यों में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है ।

बिहार में लगातार बारिश से राजधानी पटना की सड़कों और आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है, उत्तर प्रदेश में बीते चार दिनों में ही कई लोगों की मौत हुई है ।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और बनारस समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, यूपी सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने व सांप के काटने के चलते लोगों की मौत हुई ।

बिहार के कई जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं, मौसम विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है ।

ऐहतियातन पटना समेत आसपास के जिलों स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है ।

भारतीय रेल ने मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद बारिश प्रभावित जिलों से होकर जाने वाली ट्रेने के रूट में बदलाव के साथ बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द भी किया है।

आज रद्द ट्रेनें इस प्रकार हैं – 

1. 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस
2. 13401 भागलपुर- दानापुर एक्सप्रेस 
3. 18622 हटिया पटना एक्सप्रेस
4. 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस
5. 13249 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस
6. 15126 पटना-मंडुआडीह एक्सप्रेस 
7. 15125 मंडुआडीह-पटना एक्सप्रेस
8. 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस 
9. 13007 हावड़ा -श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस
10. 18184 दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
11. 13402 दानापुर- भागलपुर एक्सप्रेस 
12. 18621 पटना -हटिया एक्सप्रेस
13. 13250 भभुआ रोड- पटना एक्सप्रेस

आज परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेने- 

1. 13005 हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल -प्रधानखूंटा-गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

2.12333 हावड़ा- इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस व 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल- प्रधानखूंटा-गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

3. 13413 मालदा टाउन- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल- गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

4. 14055 डिब्रूगढ़ -दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल व 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल का परिचालन क्यूल-गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते ।

5. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल -गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते ।

6. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन सोनपुर- -पाटलिपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
7. 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस का परिचालन सोनपुर -पाटलिपुत्र -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

बिहार में शुक्रवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है मौसम विभाग ने 30 सितंबर तक पटना शहर में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जाता है।

बारिश के अलर्ट को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने मंगलवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर और गर्दनीबाग अस्पताल के परिसर में जलजमाव हो गया राजेंद्र नगर और एस के पुरी जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।