जी हाँ चली गई विदेश राज्य मंत्री जी की कुर्सी l
जानें क्या है #MeTooयहाँ क्लिक करें
मी टू को मिली भारी सफलता , किसी का काम जा रहा तो किसी की कुर्सी l कोई महिलाओं के साथ तो किसी का समर्थन पुरुषों को भी l डरे हुए पुरुष , और आरोप लगाती महिलाऐं l
विदेश राज्य मंत्री एमजेअकबर का पद से त्यागपत्र l
अभी तक 20 महिला पत्रकार एमजेअकबर के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है l
अकबर पर ये सभी मामले 10 से 20 साल पुराने हैं, जब अकबर मीडिया जगत से जुड़े हुए थेl
एमजे अकबर ने मामले में सबसे पहले आरोप लगाने वाली प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है l उन्होंने निजी तौर पर कानून की अदालत में न्याय पाने का फैसला किया है l
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद से एमजे अकबर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है l
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने मीटू अभियान को गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला , पेट्रोल-डीजल की कीमतों, बेरोजगारी और रुपये की गिरती कीमतों से ध्यान भटकाने के लिए किया बताया है l
आम लोगों के कथन :
अचानक से ऐसा लगने लगा है कि दुनिया के सारे पुरुष गलत हो गए हैं l और औरतें सीधी, सच्ची और शालीन l
इतने साल बाद ही सहसा साहस क्यों जाग उठा ? क्योंकि अब वे मंत्री थे ?
मामला सही हो सकता है पर आवाज उठाने में उनके उच्च पद तक पहुँचने का इंतजार कर रही थी क्या ?
कमाई और शोहरत पाने का स्टंट है l
जिन हेरोइनों को किस सीन और अश्लील सीन करने में जाने कितने हीरो कहाँ कहाँ टच करते हैं तो अब उन्हें दिक्कत का मतलब साफ़ है पैसा ऐंठना या सामने वाले से लड़ाई l
अब तो कोई भी औरत किसी से भी बिना सबूत खुन्नस निकाल सकती है l
जानें क्या है #MeTooयहाँ क्लिक करें