Skip to content
Home हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटेंगे

हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटेंगे

  • by

भारतीय रेलवे ने अपनी प्रीमियम हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटा कर रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है । इसके अलावा इस ट्रेन में दो स्लीपर श्रेणी के डिब्बे भी लगाए जाएंगे अभी इसमें सिर्फ थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे होते हैं ।

इसके साथ साथ अब हमसफर ट्रेनों के तत्काल टिकट की कीमत बेस फेयर के डेढ़ गुना के बजाय 1.3 गुना की जाएगी ।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह राहत 35 जोड़ी हमसफर रेलगाड़ियों के लिए है जिनमें फिलहाल केवल थर्ड एसी के कोच लगे होते हैं रेलवे ने कुछ समय पहले इस बात के संकेत दिए थे कि जिन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की स्कीम चल रही है, उनमें से कुछ में इसे हटाया जा सकता है ।

फ्लेक्सी फेयर में ट्रेन में 40 प्रतिशत सीट भर जाने पर शेष बची हुई सीटों पर 10 प्रतिशत अधिक किराया लगता है । अभी राजधानी, दूरंतो और शताब्दी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर लागू है ।

एयरोप्लेन के फेयर की तरह सीटें घटेंगी और किराया बढ़ता जाएगा इसलिए पहले बुकिंग तो कम चार्ज जितना लेट उतना अधिक चार्ज लगता है फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में ।