Skip to content
Home रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर विशेष

रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर विशेष

रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर विशेष

भारत की महान बेटी रानी लक्ष्मी बाई भारत के इतिहास की वो अमूल्य धरोहर है जो कि अपने राज्य और प्रजा की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर इतिहास में सदा के लिए अमर हो गईं। 
रानी की वीरता और अदम्य साहस का गवाह है ये इतिहास, रानी की परवरिश और उनकी जीवन गाथा हमे बताती है कि भारत मे लड़कियों की परवरिश अबला के तौर पर नही हुई है बल्कि रानी लक्ष्मी बाई जैसी वीरांगना के रूप में हुई है जो समय पड़ने पर देश मातृभूमि के लिए आत्म बलिदान करने से भी नही चूकती।
उनके युद्ध कौशल ने हमे बतलाया कि देश मे नारी को बराबर के मौके इतिहास ने भी दिए हैं और उन वीरांगनाओं ने अपनी मातृभूमि के कर्ज अपने प्राणों की आहुति दे कर चुकाया है।
वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का जीवन सभी भारतीय नारियों के लिए आदर्श हैं, आज सभी नारीशक्ति को उनके जीवन को आदर्श मान कर जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए।
आजकल के परिवेश में भारत मे बच्चो के लिए आदर्श बदल चुके हैं वीर शिवाजी और रानी लक्ष्मी बाई की जगह   मनोरंजन करने वाले मदारी के बन्दर के समान हैसियत रखने वाले मनोरंजन कलाकार ले चुके हैं जो कि महज पैसों के लिए हमारा
ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी नयी पीढ़ी को भारत के गौरवशाली इतिहास से परिचय करवाये और उनको आदर्श बनाने में मदद करें न कि पैसों के लिए हमारा मनोरंजन करने वालो को आदर्श बनाएं।
धन्य हो भारत की भूमि जिसने रानी लक्ष्मी बाई जैसी वीरांगना को जन्म दिया और साथ ही ये हमारा सौभाग्य है कि हमें उस भूमि में वंशज होने का गौरव प्राप्त हुआ ।
रानी लक्ष्मी बाई को सादर श्रद्धांजलि !! सादर नमन !!