Skip to content
Home रॉबर्ट वाड्रा से आज 8 घंटे पूछताछ

रॉबर्ट वाड्रा से आज 8 घंटे पूछताछ

  • by

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के जीजा जी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से आज दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही ।

कल ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी, जबकि आज भी लगभग 8 घंटे तक पूछताछ चली ।

जैसा कि पहले भी बताया गया है ईडी की ये पूछताछ लंदन में संपत्ति को लेकर है ।

आज रॉबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा तय समय से लगभग डेढ़ घंटे देरी से पूछताछ शुरू हो सकी हालांकि ये कल से भी अधिक लंबी चली ।

आज रॉबर्ट वाड्रा से पूछा गया कि लंदन प्रॉपर्टी में फंडिंग आपने नहीं कि तो ईमेल आपको क्यों आया ? और[email protected] किसका ईमेल है ?ईमेल में लिखा ‘मिस्टर बी’ कौन है ?

क्या संजय भंडारी के साथ बैठक नहीं हुईं ?
लंदन की 42, अपर ब्रूक स्ट्रीट लंदन, बेलिंग्टन रोड सेंट जॉन्सवुड लंदन, एजवेयर रोड लंदन, सारागोटा रोड क्लैपटॉन प्रॉपर्टीयों के बारे में पूछताछ की गई ।

हर प्रॉपर्टी पर सवाल के जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने एक ही जबाब दिया कि उनका किसी प्रॉपर्टी से कोई लेना देना नहीं है ।

रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने कहा कि वाड्रा के पास भारत के बाहर कोई जायदाद नहीं है, वाड्रा ने देश से पैसा ले जाने या लाने का कोई विदेशी लेन देन नहीं किया है ।

इस तरह की जांच का कोई फायदा नहीं है और ये गलत तरीके से की जा रही है । वाड्रा पर लगे सभी आरोप गलत हैं ।

लगभग 8 घंटे से ज्यादा समय तक ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की फिर देर शाम को पूछताछ खत्म होने के बाद रॉबर्ट वाड्रा को लेने के लिए प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर पहंची और रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी ईडी के दफ्तर से निकल गए ।

रोबर्ट वाड्रा से ED की लंबी पूछताछ