Skip to content
Home सच ? ‘वोट न देने पर बैंक एकाउंट से कटेंगे 350 रुपये’

सच ? ‘वोट न देने पर बैंक एकाउंट से कटेंगे 350 रुपये’

  • by

शोशल मीडिया में जबरदस्त रूप से वायरल हो रहे एक मैसेज ‘वोट न देने पर बैंक एकाउंट से कटेंगे 350 रुपये’ को लेकर निर्वाचन विभाग सक्रिय हो गया है ।

बता दें कुछ दिन से शोशल मीडिया पर यह खबर है कि यदि वोट नहीं दिया तो आपके खाते से 350 रुपए स्वतः ही कट जाएंगे ।

मुख्य बात यह है कि यह मैसेज एक सर्कुलर की तरह वायरल किया गया है जिससे सबको यह सत्य लगे , साथ साथ लिखा है खाते से नहीं तो मोबाइल के बेलेंस से काट लिए जाएँगे ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने सोशल मीडिया में चल रही सूचना को भ्रामक बताया है।

उन्होंने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है।ये पूरी तरह से गलत, निराधार और असत्य है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनता से अपील की है कि, वह इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

लोकसभा चुनाव की रिपोर्टिंग के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए सांप्रदायिक या जाति आधार पर वोट मांगना, प्रचार करना और खबर लिखने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक ओपिनियन पोल की रिपोर्टिंग करते समय उसकी सटीकता व निष्पक्षता का ध्यान रखना होगा ।

किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में दिखने वाली खबर, साक्षात्कार को मात्र इस कारण कि वह किसी प्रत्याशी के पक्ष में है, पेड न्यूज के दायरे से में रखा जाएगा ।

यह सत्य है कि आजकल मीडिया किसी न किसी पार्टी की तरफ झुकाव को दिखा रहा है खबरों का भ्रामक और प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ।