Skip to content
Home तितली से होशियार

तितली से होशियार

  • by

 

होशियार तितली आ रहा है

समुद्र में उठ रहीं ऊँची ऊँची लहरें बता रही हैं कि ये आहट है किसी बड़े नुकसान की ।

जी हाँ उड़ीसा राज्य के तटीय इलाकों से तितली नाम का तूफान जल्द ही दो दो हाथ करने जा रहा है ।

सरकार ने तूफान का अलर्ट जारी किया है ।

तूफान के अलर्ट के बाद समंदर में मछुआरों को जाने से रोका जा रहा है, क्योंकि तूफान मछुआरों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है ।

तूफान की वजह से ओडिशा के तटीय शहरों में स्कूलों को  बंद रखने के आदेश दिए गए हैं ।

कई ट्रेनें ऐहतियात के तौर पर कैंसिल कर दी गई है । और कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है ये अब डाइवर्ट रूट से होकर जाएँगी ।

रेलवे ने भुवनेश्वर में होने वाली भर्ती परीक्षा को टाल दिया है ।

तितली तूफान को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक  ने प्रशाशन को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं ।

प्रशाशन द्वारा चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के पहुंचने से पहले उड़ीसा में लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये जा रहे हैं ।

उड़ीसा के गजपति, गंजाम, पुरी, बालासोर,खुरदा,जाझपुर, नयागढ़, आदि जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है ।

इन जिलों में तितली तूफान से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है ।

क्या होता है साइक्लोन :

साइक्लोन यानि कि चक्रवात हवाओं के दबाब (वायुदाब) कम अधिक होने के कारण वायु का एक चक्र ( सर्किल) के रूप में घूमना चक्रवात कहलाता है ।
ये बहुत ही विकराल रूप धारण कर बड़ी तबाही को भी अंजाम दे सकता है ।
रास्ते मे आने वाली हर चीज को उखाड़कर अपने दायरे में आसमान छुलाने की ताकत होती है इसमें । तितली एक समुद्री चक्रवाती तूफान है ।