आगरा मास्टर प्लान 2031
एन आर एस सी , हैदराबाद आगरा के लिए एक महायोजना 2031 का विस्तृत मैप प्लान तैयार करने जा रहा है ।
इसमें सेटेलाइट इमेज का इस्तेमाल किया जाएगा, इसके लिए एक कंपनी को टेंडर के आधार पर चुना जाएगा जो 2019 अंत तक महायोजना तैयार करके देगी ।
यहाँ सोचने वाली बात ये है कि मास्टर प्लान 2021 की प्लानिंग के सभी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं ।
आगरा मास्टर प्लान 2021 के नक्शे पर दिखाई देने वाले सेक्टर पार्क कहीं भी दिखाई नहीं देते , प्लान की मुख्य सड़कें कई जगह से बंद हैं और बनी ही नहीं हैं ।
जोनल पार्क , सेक्टर पार्को की जमीनों पर कई जगह बिल्डिंग खड़ी हो चुकी हैं या बन रही हैं ।
ऐसे में जबकि 2021 में महज 3 साल बचे हैं इस मास्टर प्लान को पूरा किए बगैर एक नया प्लान बना देना कार्य की जगह दिखावा करना जैसा प्रतीत होता है ।
माना जा रहा है कि आगरा में बने नए एक्सप्रेस वे , इनर रिंग रोड और बाईपास को ध्यान में रखते हुए ये नया प्लान बनाया जा रहा है ।
इस नए प्लान के आने से पुरानी जोनल प्लान 2021 में बनी कई कॉलोनियों के निवासी थोड़े चिंतित हैं।
कॉलोनी निवासियों का मानना है कि एडीए ने कॉलोनी अप्रूव तो कर दी हैं पर अभी तक कई अप्रूव कॉलोनियों तक जाने वाले मार्ग मास्टर प्लान 2021 के नक्शे के अनुसार नहीं बन पाए ।
कॉलोनी निवासियों का मानना है अब अगर प्लान 2031 आ जाता है तो सारा ध्यान हटकर सिर्फ एक्सप्रेस वे व मुख्य बाईपास और रिंग रोड पर अप्रूव होने वाली नई कॉलोनियों की तरफ चला जाएगा और अभी तक अटकी सभी मास्टर प्लान रोड जो प्लान 2021 में शामिल थीं वे 2031 के बाद भी लटकी रह जाएँगी ।
दूसरी तरफ आगरा में किसी भी प्रकार का उद्योग जिससे जरा भी प्रदूषण होता है वो प्रतिबंधित है ।
ऐसे में मन मे कई सवाल उठते हैं जैसे :
1. अब नए प्लान में क्या आई टी सिटी बनाने जैसी योजनाओं को प्राथमिकता मिल सकेगी ?
2. क्या मास्टर प्लान 2021 के मैप पर दिखाए सेक्टर और जोनल पार्कों को विकसित किया जाएगा ?
3. क्या मास्टरप्लान 2021 के सभी जोन की प्रमुख सड़कें जो बाधित हैं उन पर कार्य किया जाएगा ?
4. क्या सारा ध्यान हटकर पुरानी एप्रूव कॉलोनी के विकास के वजाय रिंग रोड , एक्सप्रेस वे और बाईपास पर आने वाली नई योजनाओं की तरफ चला जाएगा ?
इन सभी बातों के जबाब तो समय ही देगा किंतु आगरा स्मार्ट सिटी और ताज सिटी में प्रदूषण के साथ साथ गंदगी अभी भी कायम है , और ट्रैफिक तो दम तोड़ता ही है , बीच सड़क जगह जगह आवारा जानवर बैठे मिलेंगे , इन गाय और सांडों की वजह से कई दुर्घटनाएं यहाँ होती ही रहती हैं ।
फिलहाल आगरा स्मार्ट के आसपास भी नहीं दिखाई देता ।