Skip to content
Home अब मार्च में नहीं होगी बैंक हड़ताल

अब मार्च में नहीं होगी बैंक हड़ताल

  • by

March Bank Strike Differed

मार्च में होने वाली बैंक हड़ताल टली

बैंक यूनियनों ने आईबीए द्वारा अपनी मांगें न माने जाने को लेकर बुलाई हड़ताल आज रद्द कर दी है ।

11 मार्च 12 मार्च और 13 मार्च को प्रस्तावित थी मार्च में तीन दिनी हड़ताल ।

3days strike on March 11 12 and 13d iffered.

आज दिनांक 29 फरबरी 2020 को एक बार फिर से आईबीए और यूनियनों के बीच समझौता वार्ता का अगला दौर चला ।

एक बैंक यूनियन नेता से प्राप्त खबर के अनुसार वार्ता में आईबीए का नर्म रुख देखते हुए मार्च में होने वाले प्रदर्शन और हड़ताल को फिलहाल टाल दिया गया है ।

खबर के अनुसार आईबीए का ऑफर ज्यों का त्यों 15 प्रतिशत ही रहा और 5 दिन की छुट्टी नकदीकरण भी मान्य रहा है ।

5 दिन बैंकिग को लेकर भी आईबीए का रुख नरम रहा और इस माँग को सरकार के पाले में डाल दिया गया है । माना जा रहा है कि आर बी आई व अन्य कई विभाग व शेयर बाजार भी 5 दिन वर्किंग करता है तो यह माँग मानी जा सकती है ।

फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य कर्मियों के 5 दिवसीय कार्य को हरी झंडी दिखा दी है ।

अन्य कई मामलों में बातचीत के बाद फिलहाल आमजन के लिए खुशी की खबर ये है कि अब मार्च में बैंक हड़ताल नहीं होने जा रही है ।

अब मार्च में नहीं होगी बैंक हड़ताल । Bank strike deffered

Leave a Reply

Your email address will not be published.