केंद्र सरकार में रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को जेटली की अनुपस्थिति में वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली तबियत खराब होने के कारण इस वक़्त ‘नियमित चेकअप’ के लिए अमरीका में है ।
जेटली की अनुपस्थिति में एक फ़रवरी को मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी ।
पिछले साल अप्रैल में वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी की समस्या के कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे जहाँ उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी ।
मीडिया सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में आपरेशन हुआ बताया गया । चिकित्सकों ने जेटली को दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी हैं। वे 13 जनवरी को अमेरिका गए थे।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ”अरुण जेटली के अस्वस्थ होने के कारण वित्त मंत्रालय और कॉपोरेटअफ़ेयर्स मामले का कार्यभार पीयूष गोयल संभालेंगे । इस दौरान अरुण जेटली मिनिस्टर विद्आउट पोर्टफ़ोलियो होंगे. ”
रेलवे मंत्री होने के साथ-साथ पीयूष गोयल कोयला मंत्री भी हैं. वे महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं ।
पीयूष गोयल के पिता वेद प्रकाश गोयल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में शिपिंग मंत्री थे ।
अब जेटली की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए पीयूष गोयल 1 फरबरी को अंतरिम बजट संसद में पेश करेंगे ।