Skip to content
Home ऋषि कुमार शुक्ला बने सीबीआई के नए डायरेक्टर

ऋषि कुमार शुक्ला बने सीबीआई के नए डायरेक्टर

  • by

काफी समय से सीबीआई डायरेक्टर पर रार चली आ रही थीं l सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा को सरकार ने उनके पद से हटा कर दूसरे विभाग में दमकल सेवा, नागरिक रक्षा और होम गार्ड्स का महानिदेशक बनाकर तबादला कर दिया था l सरकार की इस पेशकश को उन्होंने स्वीकार नहीं किया था और अपना इस्तीफा दे दिया था l

अब भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है l ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के 1983 कैडर के अधिकारी हैं l

सीबीआई निदेशक की रेस में शामिल करीब 80 आईपीएस अफसरों के बीच शुक्ला ने बाजी मार ली l अब उनकी नियुक्ति दो सालों के लिए होगी l




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे l

ऋषि कुमार शुक्ला को पांच दिन पहले ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने डीजीपी पद से हटा दिया था l उन्हें डीजीपी पद से हटाकर दोबारा पुलिस हाउसिंग बोर्ड में भेज दिया था l

नए सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐतराज जताते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जिसमें खड़गे ने ऋषि कुमार शुक्ला को एंटी करप्शन की जांच में अनुभव कम होने का हवाला दिया गया l

शुक्रवार को सीबीआई डायरेक्टर को नियुक्त करने वाली कमेटी की बैठक हुई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कई नामों पर चर्चा की l

आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाने के लिए भी तीन सदस्यों वाली कमेटी ने 2-1 से फैसला लिया था l  जिसमें खड़गे ने  उन्हें हटाने के फैसले का विरोध किया था l

1983  बैच के आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला ग्वालियर के रहने वाले हैं l