Skip to content
Home भारत को मिली जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी

भारत को मिली जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी

  • by

साल 2022 में भारत जी-20 शिखर सम्मेलन ( G20 Summit) की मेजबानी करेगा

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली से गुजारिश की थी कि वह 2021 में इस सम्मेलन की मेजबानी करे, ताकि 2022 का मौका भारत को मिले l

पीएम मोदी ने कहा कि इटली समेत दूसरे देश इसपर राजी हो गए हैं, बता दें कि इसी साल भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा l

 

इटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस गुजारिश को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने 2022 का जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित करने का आग्रह किया था।

साल 2022 में भारत जी-20 शिखर सम्मेलन ( G20 Summit) की मेजबानी करेगा l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की।

 

इस महत्वपूर्ण समूह की बैठक की मेजबानी मिलने को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आभारी हूं और 2022 में दुनियाभर की लीडरशिप को भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं l

बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने वैश्विक और बहुपक्षीय हितों के बड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपनी पहली त्रिपक्षीय बैठक को लेकर जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की l

 

रणनीतिक महत्व के हिंद – प्रशांत क्षेत्र में चीन के अपनी शक्ति प्रदर्शित करने के मद्देनजर यह बैठक काफी मायने रखती है.

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘2022 में भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह है। हमने इटली से अनुरोध किया था कि यदि वह 2022 की जगह 2021 में अपने यहां जी-20 सम्मेलन का आयोजन कर ले तो 22 की मेजबानी हमें मिल सकती है। उन्होंने हमारी गुजारिश को स्वीकार कर लिया है। मैं उनका आभारी हूंl

 

अब जी-20 सम्मेलन का आयोजन 2022 में भारत करेगा l