आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की । डोभाल के आवास पर हुई इस बैठक में योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद और महमूद मदनी समेत कई अन्य मौजूद रहे ।
अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैठक काआज का मुख्य मुद्दा यही था कि कैसे देश में अमन और शांति बनी रहे ।
इससे पहलेअयोध्या विवाद पर फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी देश मे सतर्कता और सजगता बनाए रखने पर लगातार कार्य जारी है ।
अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट है अयोध्या के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है ।
सभी धर्मगुरुओं ने इसी बात पर जोर दिया कि वह देश में अमन और शांति चाहते हैं ।
हो सकता है कि फैसला सबके मन मुताबिक ना रहा हो लेकिन देश सबसे बढ़कर है और देश की शांति सबके लिए अहम है।
बैठक में मौजूद रहे अन्य संतों ने बताया कि मुख्य मुद्दा देश में कैसे अमन शांति कायम रहे यही थी, हम सब इसके लिए प्रयास करेंगे ।