Skip to content
Home महाराष्ट्र चुनाव फिर तैयार भाजपा शिवसेना गठबंधन

महाराष्ट्र चुनाव फिर तैयार भाजपा शिवसेना गठबंधन

  • by

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने हाल ही में ऐलान किया था । महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी ।

नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी ।

हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है ।

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान में शिवसेना ने एक दिन पहले बड़ा बयान दिया था उन्होंने कहा 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है ।

उन्होंने कहा कि अगर हम पहले से ही विपक्ष में रहते तो आज हालात कुछ और होते । हमारे बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जो भी तय होगा उससे आपको अवगत कराएंगे ।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों पर बातचीत जारी है लेकिन सूत्रों की मानें तो BJP और शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है ।

उड़ी खबर के अनुसार शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि बीजेपी 144 सीटों पर । सहयोगी पार्टियों को 18 सीटें देना तय किया गया है ।

उपमुख्यमंत्री शिवसेना का होगा इस पर भी बात बनी है. सूत्रों ने बताया कि अगले एक से दो दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है ।