Skip to content
Home ‘दिया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस की मम्मी कोरोना पॉजिटिव

‘दिया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस की मम्मी कोरोना पॉजिटिव

  • by

हाल ही में ‘दिया और बाती हम’ धारावाहिक से फेमस हुई एक्ट्रेस दिपिका सिंह  की मम्मी भी कोरोना से संक्रमित निकलीं हैं, इस बात का जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ही अपने एक वीडियो के जरिए दी है।

दीपिका की मम्मी कोरोना से संक्रमित हैं लेकिन उन्हें किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है, जिसके कारण एक्ट्रेस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  से मदद की गुहार एक विडिओ के जरिए लगाई।

क्या कोरोना में पहले स्थान पर होगा भारत ?

वीडियो में एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने कहा है  ” मेरी मम्मी की उम्र 59 साल है और वह दिल्ली में मेरे पापा के साथ हैं।  उनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  मगर रिपोर्ट अभी तक हाथ में नहीं दी है सिर्फ पापा को बोला की रिपोर्ट की फोटो खिंचकर ले जाइये। रिपोर्ट नहीं है, तो हम उन्हें किसी अस्पताल में भी नहीं दिखा सकते।  मेरी मम्मी जोइंट फैमिली में रहती हैं वह पहाड़ गंज में है वहां 45 लोग एक साथ रहते हैं मेरी दादी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और पापा भी ससपेक्टेड हैं।

कोरोना को लेकर मनोचिकित्सकों की सलाह

समझ नहीं आ रहा मम्मी को यह कैसे हुआ है हम उनका चेस्ट एक्स रे कैसे करवाएंगे कहीं से कोई गाइडेंस नहीं मिल रही है। मैंने जहां भी बात की है वहां सभी कह रहे हैं कि बैड फुल हैं। सब लोग डरे हुए हैं, इसलिए हमें आपकी मदद की जरूरत है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.