Skip to content
Home POK सहित भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप

POK सहित भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप

  • by

दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई शहरों में मंगलवार शाम को भूकंप  के झटके महसूस किए गए , भूकंप का केंद्र POK में बताया गया ।

इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई, उधर, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका शाम 4 बजकर 31 मिनट पर महसूस किया गया ।

पाकिस्तान के जालटान में कई जगहों पर सड़के धंस गईं हैं और दो हिस्सों में बंट गई है जिसका वीडियो न्यूज़ चैनलों पर वायरल है । 

टीवी चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई वाहन पलट गए, कई कारें भूकंप से सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में गिर गईं ।

ज्यादातर नुकसान मीरपुर और झेलम में हुआ बताया जा रहा है , मीरपुर के निकट स्थित पाकिस्तान का प्रमुख जलाशय मंगला बांध सुरक्षित है ।

भूकंप से POK में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए । अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था ।

पीओके में अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है ।